अमन वर्मा/बड़वाह!! नगर पालिका की उदासीनता का खामियाजा बड़वाह ब्लाॅक की एकमात्र शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। ड्रेनेज का गंदा पानी स्कूल भवन के पीछे जमा हो रहा है। इससे कक्ष तो जर्जर होने की कगार पर है वहीं गंदे पानी की बदबू से विद्यार्थी और स्कूल स्टाफ परेशान है। शासन ने विद्यार्थियों के लिए मिडिल स्कूल में अंग्रेजी मीडियम स्कूल का संचालन शुरू किया है। यह स्कूल बड़वाह ब्लाॅक की एकमात्र अंग्रेजी मीडियम स्कूल है। जहां बड़वाह सहित आसपास के विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन कक्षों में बदबू के कारण स्कूल स्टाफ परेशान है। बीआरसी कार्यालय के पास स्थित अंग्रेजी मीडियम स्कूल के प्रधान पाठक बीएल डाबर ने तीन बार नपा के सीएमओ को पत्र लिखा है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत अच्छी रैकिंग हासिल करने के लिए नपा की तैयारियां फिसड्डी नजर आ रही है। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो इस बार भी नगर पालिका अच्छी रैकिंग से पीछे रह जाएगी। बस स्टैंड मार्ग स्थित पुलिस थाने के बाहर पिछले दिनों सौंदर्यीकरण के तहत मार्ग पर एक उद्यान तैयार किया गया था। इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मोत्सव पर लोकार्पण करके उद्यान को स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी उद्यान नाम दिया गया। नगर पालिका द्वारा निर्मित अटल उद्यान विभागीय उपेक्षा के कारण खराब हो रहा है। उद्यान में नगर सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए की राशि व्यय की गई है लेकिन देखरेख के अभाव तथा नपा के जिम्मेदारों की निष्क्रियता के कारण यह अपनी सुंदरता खोने लगा है। यहां लगाई गई घास व पौधे भी सूखने लगे हैं। मेंटनेंस के अभाव में यह उद्यान लोगों को आकर्षित नहीं कर पा रहा है।