दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर!! प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने रविवार को खण्डवा की गणेश गौशाला में गोबर से लकड़ी अर्थात गौकाष्ठ बनाने वाली मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान पशुपालन मंत्री पटेल ने गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन को चलाकर भी देखा। इस दौरान उन्होंने गौशाला का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में उन्होंने ग्राम सुजालपुर कला में निर्मित होने वाली लगभग 2.50 करोड़ रूपये लागत की गौशाला का लोकार्पण भी किया। इस दौरान खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, गौशाला समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल, समिति के सचिव रामचन्द्र मौर्य, सहसचिव अखिलेश गुप्ता सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री पटेल को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग डांस एकेडमी के राधेश्याम पंवार व रवि शुक्ला द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री पटेल ने कहा कि गौमाता के गोबर से जैविक खाद बनाई जा रही है। इस खाद का उपयोग किसान भाई अपने खेत में कर सकेंगे, जिससे उनके फसल उत्पादन में वृद्धि होगी, साथ ही उनकी आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौमाता के लिए विभिन्न गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल में गोबर गेस से बसें भी संचालित हो रही है। गोबर से लकड़ी बनाने का जो कार्य है वो सराहनीय है , इस प्रकार की मशीन से जंगल भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि इन लकडि़यों का उपयोग शमशान घाट मे भी किया जाएगा।