संजय वर्मा/नवादा!! प्रखंड के गोवासा गाँव मे फाइनल क्रिकेट मैच मोहगाय टीम एवं नवादा टीम. के बीच खेला गया मोहगाय टीम पहली पारी में खेलकर 146 रन बनाकर टारगेट दिया एवं नवादा टीम दूसरी पारी में खेलकर 147 रन बनाकर जीत हासिल किया जिसमे लोजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच कर फर्स्ट विजेता एवं सेकंड विजेता टीम को ट्रॉफी देकर एवं विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को पाँच-पाँच हजार पुस्कृत सम्मान देकर हौसला बढ़ाने का काम किये ओर सभी खिलाड़ियों को आगे बढकर इंटरनेशनल टीम में खेलकर नवादा जिला का नाम रौशन करने को भी कहा मौके पर महजूद लोजपा जिलामीडिया प्रभारी रौशन कुमार जी ने भी विजेता टीम को दो हजार पुरस्कृत सम्मान देकर खिलाड़यों का हौसला बढ़ाने का काम किये साथ मे नवादा के इंटरनेशनल खिलाड़ी इशान किशन जी जिस तरह से नाम जिले वासियों का रौशन किये है उसी तरह सभी खिलाड़ी आगे बढ़कर जिले वासियों के नाम रौशन करे मौके पर महजूद लोजप प्रधान महासचिव सत्यप्रकास शर्मा जी ने भी विजेता टीम को एक हजार पृस्कृत सम्मान देकर हौसला बढ़ाने का काम किये मौके पर लोजपा युवा नेता बबलू मिश्रा , राजेश सिंह राजपूत , सोनू कुमार एवं गोवासा के पूर्व मुखिया सर्वेश सिंह विनोद कुमार, कृष्ण कुमार ,योगेंद्र चौधरी,बंटी कुमार ,भोला, सोनू,पंकज ओर अन्य ग्रामीण लोग महजूद थे सभी अतिथियों ने बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।