जैनुल आबेदीन/कटिहार!! नाम- मुतब्बीर आलम, पिता – मोहम्मद अनवर आलम, माता- रजिया खातून, रंग- सावला, उम्र -16 से 17 वर्ष, ग्राम- हूरा हजरा सोनापुर पोस्ट- पोला थाना-आजमनगर, जिला- कटिहार, बिहार। किशोर कव्वाली का प्रोग्राम देखने अपने मम्मी के साथ गया था। जिसमें देर रात होने के क्रम में बच्चा अचानक प्रोग्राम से उठकर कहां गया, यह- बच्चा मंदबुद्धि और गूंगा भी बताया जा रहा है। बहुत खोजने के बाद बच्चे का पता चला कि उसका एक्सीडेंट हुआ और एक्सीडेंट होने के बाद किसी ने बारसोई सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। लोगों द्वार बताई तमाम जगहों पर किशोर को ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। सभी से अनुरोध है बच्चे इस बच्चे को कहीं देखें तो सूचित करें।
जैनुल आबेदीन-88253 76728