रामहरी सिंह/अलीगढ!! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र की जिला इकाई की बैठक रविवार को तस्वीर महल चौराहे स्थित प्रैस क्लब पर आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष सुखवीर शर्मा ने अपने सभी तहसील अध्यक्षों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक का सफल संचालन महासचिव अमित शर्मा के द्वारा किया गया। जिला इकाई की बैठक में पांचों तहसीलो के अध्यक्षों को नुमाइस में होने वाले सम्मेलन की जिम्मेदारी सौंपी गई एवं आगामी समय में तहसील इकाइयों को किस प्रकार संचालित किया जाना है उक्त जानकारी तहसील अध्यक्ष को उपलब्ध कराई गई। बैठक में समस्त तहसील अध्यक्षों के सुझाव जिला इकाई सहित तहसील इकायो को संचालित करने के लिए लिये गए। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न के मामले भी रखे गये। बैठक में कुछ सुझावों पर ध्वनि मत से सुझाव पारित किए गए। बैठक में शकुन ठाकुर कैलाश गोयल, केपी राजपूत, जितेंद्र कुमार शर्मा, विवेक श्री वशिष्ठ, मुकेश भारद्वाज, गौरी शंकर शर्मा, अनार सिंह, संतोष शर्मा, अजीत कुमार शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।