रौशन कुमार मिश्रा/हुगली!! पिछले करीब 3 माह से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। किसानों के आह्वान पर आज भारत के विभिन्न हिस्सों मे चक्का जाम किआ गया था। इसकी कुछ झलकियाँ हमें पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के डांनकुनी टोल टैक्स पर भी दिखी जहां पर किसानों के द्वारा पूरा टोल टैक्स जाम कर दिया गया था। मूलतः 3 घंटे तक, पूरे रास्ते में लम्बी-लम्बी कतारें लग गई थी।