संजय वर्मा/नवादा!! मेस्कौर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव में स्वास्थ शिविर का आयजन किया गया। जिसमें सभी रोगों का निशुल्क इलाज किया गया। जिसमें हजारों लोग बारी-बारी से अपना इलाज करवा रहे थे। बताया जाता है कि सभी रोगों के इलाज के लिए जगह जगह चैम्बर बना कर निशुल्क इलाज कर रहे थे। काफी भीड़ रहने के कारण लोगअस्थ व्यस्त दिखे। भावी प्रत्याशी मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ निकू सिंह ने बताया कि हमारे कीहा जो शिविर लगाया गया है। उसमें सभी तरह के डॉक्टर उपलब्ध है जिसमें डॉ तरुण कुमार फिजीशियन, डॉ पहलाद कुमार हड्डी जोड़ विशेषक, डॉक्टर संतोष कुमार दंत चिकित्सक, डॉ कुणाल कुमार फिजीशियन, डॉक्टर गिरिजेश कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संतोष कुमार फिजीशियन, सभी सदस्य मरीज के सेवा में लगे रहे। बैजनाथपुर, बारत,टेकपुर, लालू नगर, शिवगंज, उदयपुर, बेलदारी, कोनिया पर, उमराव बीघा, श्रीरामपुर, जमुई, पंडूई, गांव के अलावे सैकड़ों गांव के निशुल्क इलाज का लाभ उठाया। मौजूद मुन्नी देवी, चिंता देवी, कौशल्या देवी, सुजीत कुमार, विमल कुमार, विजय मांझी, देवेंद्र यादव एवं हजारों लोग इलाज के लिए मौजूद थे।