मो. सलमान/कांठ!! ग्राम सलेमपुर ख़ास में सी.एस.सी वी.एल.ई कोमन सर्विस सेंटर संचालक मोहम्मद फैसल ज़ैदी द्वारा राशन विक्रेता शायद खातून के यहाँ कैंप लगाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये गए, जिसमे राशन विक्रेता का पति मो. नासिर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती महताब परवीन, मधुबाला, मो. सलमान आदि ने सहयोग किया तथा आशाओं ने अपना कोई उत्तरदायित्व नहीं समझा और कोई सहयोग नहीं किया।