अंकुश कुमार गुप्ता/हरदोई!! विकासखंड अहिरोरी एवं थाना बघौली क्षेत्र के अंतर्गत अहिरी गांव में मिशन शक्ति के तहतकी महिलाओं एवं बेटियों को किया गया जागरूक बघौली थाना में तैनात यस आई बृजेश कुमार सिंह ने अहिरी गांव पहुंच कर मिशन शक्ति अभियान के तहत गांव की एकत्र हुई महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया तथा बृजेश कुमार सिंह ने जागरूक करते हुए कहा की गांव में कोई भी विवाद होता है तो आप सब आपस में बैठकर भी सुलझा सकती हैं यदि मामला नहीं सुलझ ता है तो जरूरत पड़ने पर महिला थाने पहुंचे जहां पर आप सब को उचित न्याय मिलेगा महिलाओं के लिए डिजिटल व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिस पर भी अपनी शिकायत कर सकती है। इस दौरान गांव की महिलाओं में किशोरी देवी, सीमा सिंह, रागिनी सिंह, सोनी शर्मा, सन्ध्या, आयुषी, पिंकी आदि सहित सैकड़ों महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रही।