मनीष गुप्ता/अमेठी!! विकासखंड शुकुल बाजार के ग्राम में एक्का ताजपुर के सुरजीत यादव द्वारा ग्राम पंचायत एक्का ताजपुर में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच ना होने के कारण 1 दिन का आमरण अनशन किया गया, बताया यह जा रहा है कि सुरजीत यादव द्वारा 3 माह से विकास कार्यों में धांधली की जांच कराए जाने हेतु उच्चाधिकारियों से शिकायत पत्र लिखा जा रहा है किंतु जवाब ना आने के कारण पीड़ित सुरजीत यादव ने शुकुल बाजार के अंबेडकर चौराहे पर अनशन किया जिसके उपरांत सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता, थानाध्यक्ष शुकुल बाजार रविंद्र सिंह, एडीओ पंचायत विजय कुमार दोषी व्यक्तियों के खिलाफ एक हफ्ते में कार्यवाही का आश्वासन दिया। सुरजीत यादव ने बताया कि मांगों का निराकरण एक हफ्ते में नहीं हुआ तो वह 11 फरवरी को विधानसभा लखनऊ में अनशन करेंगे।