भारत मे पिछले करीब 3 महीने से जारी किसान आंदोलन ने दुनिया भर के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है इसी कड़ी में अब संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मानवाधिकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को ट्वीट किया गया, “हम (भारत में) प्रशासन और प्रदर्शनकारियों से कहना चाहते हैं कि वे किसानों के जारी विरोध-प्रदर्शन में अधिकतम संयम बरतें।” ट्वीट में आगे लिखा है, “शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा होने और अभिव्यक्ति के अधिकारों की ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों स्तर पर रक्षा की जानी चाहिए।”