अमर चन्द्र पटेल/प्रयागराज!! दिनांक 04/02/2021 को ग्राम सभा बसवार और अमिलिया में हो रहे अवैध बालू खनन मे सम्मिलित लोगों द्वारा एसडीएम प्रशासन विजय शंकर द्विवेदी, एसपी सिटी यमुना पार, सीओ करछना, थाना नैनी व थाना घूरपुर द्वारा किया गया निरीक्षण कई थानों की फोर्स सहित औचक निरीक्षण में खामियां पाई गई। शासन द्वारा निषाद जाति के लोगों के संपत्तियों को नस्त कर दिया और कई दर्जन नावे को तोड़फोड़ किया गया हिंसक झड़प में कई महिलाओं एवं पुरुषों की गंभीर चोटें आई गौरतलब बात तो यह है कि जो बालू माफिया बालू निकलवा रहे हैं उनके ऊपर कार्यवाही न करके गरीब बालू मजदूर लोगों के ऊपर जुल्म किया गया और घाट पर मौजूद बालू को भी शासन प्रशासन ने नदी में फेकवा दिया उग्र आंदोलन को देखते हुए दिनांक 05/02/2021 को रीवा राष्ट्रीय मार्ग पर कि 4 घंटे मजदूरों द्वारा चक्का जाम किया गया मजदूरों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि प्रयागराज में जो भी बालू खनन के पट्टे हैं वह सारे पट्टे कई वर्षों से बंद पड़े हैं यहीं सटा हुआ कौशांबी जनपद में बालू खनन का कारोबार बहुत ही धुआंधार से चल रहा है यह सोचने का विषय है। इस घटना में शासन प्रशासन द्वारा हिंसक झड़प कार्यवाही में घायल रेनू देवी, मुन्नी देवी, शीला देवी, लाल बहादुर यादव, करण निषाद चंदन निषाद व अन्य कई बालू मजदूरों को बंधक बनाकर पुलिस द्वारा पीटा गया।