संजय वर्मा/बिहार!! हिसुआ गया रोड बस स्टैंड के निकट पूर्व मंत्री सरवन कुमार ने फीता काटकर फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया उद्घाटन। रेस्टोरेंट की संचालक पूर्व नगर अध्यक्ष शोभा देवी कहां हमने इस रेस्टोरेंट कि शुरुआत इस लिए किया हूं की हिसुआ वासियों और विदेशी पर्यटक को को देखते हुए किया हूं। आशा है कि यह रेस्टोरेंट सभी की जरूरतों और विश्वास पर खरा उतरेगा। पूर्व नगर अध्यक्ष शोभा देवी एवं उनके पति जदयू नेता सदानंद पटेल को धनबाद देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में अत्यधिक सुविधाओं वाला रेस्टोरेंट खोलकर यहां के आम लोगों को एक तोहफा दिया है। हिसुआ में ऐसा कोई रेस्टोरेंट्स नहीं था जहां पूरी फैमिली के साथ लोग जा सके लेकिन आप सभी को सुविधा मिलेगी। मौके पर हिसुआ विधायिका नीतू कुमारी ने कहा कि हिसुआ मे एस-11 फैमिली रेस्टोरेंट खोलकर हिसुआ वासियों को तोहफा दिया है।