(Pockets : A,B,C,D,E,F,G & H) हॉर्टिकल्चर पार्क एवं गलियों पर अवैध कब्जे लगातार हो रहे हैं, जहां प्रशासन मौन धारण करें बैठा है। जिसके कारण कुछ स्वार्थी लोगों ने हॉर्टिकल्चर पार्कों की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और लगातार पेड़ पौधों को काटकर पर्यावरण को काफी हानि पहुंचाई जा रही है। पार्को की भूमि पर इमारतों का निर्माण हो रहा है, जिससे भविष्य मे कई अनेक समस्याएं उत्पन्न होंगी जैसे एंबुलेंस वाहन, अग्नि यंत्र सेवा वाहन अपनी सेवा देने में असमर्थ होंगी क्योंकि मुख्य रास्ते और पार्को में अवैध कब्जे हो जाने के कारण इमरजेंसी वाहन सोसाइटी/अपार्टमेंट में नहीं पहुंच पाएंगी। भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है तथा डीडीए के द्वारा बनाई गई इमारतों को भी हानि पहुंचाई जा रही है। जिससे इमारतें गिर सकती है और भविष्य में दुर्घटनाए/समस्याएं उत्पन्न होंगी। सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण को पहुंचाई जा रही है क्योंकि पार्कों के पौधे काटे जा रहे हैं यदि इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सैकड़ों पेड़ पौधों को काट दिया जाएगा। महेश कुमार सोशल वर्कर कहते हैं कि नरेला में अनेक प्रकार के अवैध कब्जे हो रहे हैं। भविष्य में दुर्घटनाएं या समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। स्वार्थी अधिकारियों के कारण इस प्रकार के भूमियों पर अवैध निर्माण का कार्य होते हैं। हर्जाना(society) निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ सकता है ।