रौशन कुमार मिश्रा/हावड़ा!! रामपुरहाट स्टेशन के भीतर एवं बाहर हॉकरों के ऊपर जिस प्रकार से रेलवे पुलिस के द्वारा अत्याचार किया जा रहा है उस विरोध मे बाम कार्यकर्ता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मिलकर रामपुरहाट स्टेशन परिसर मे एक विशाल सभा का आयोजन किआ था। जहां पर उन रेलवे पुलिस बल पर हॉकरों से पैसा मांगने का एवं हॉकरों को मारने पीटने का आरोप लगाया है।