राजू कश्यप/मथुरा!! गोवर्धन विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र गोवर्धन के अंतर्गत ग्राम राल से तोष नगला घीसा वाया खामनी मार्ग के विशेष मरम्मतीकरण कार्य को विधिवत पूजन कर प्रारम्भ कराया। इस मार्ग की कुल लम्बाई 9 किमी है तथा मार्ग का मरम्मत कार्य में कुल 135 लाख रुपये के खर्च से पूरा होगा तथा कार्य के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में अत्यंत सुगमता होगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर उपस्थितजनों को केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान छटीकरा मण्डल अध्यक्ष ठाकुर खजान सिंह, सतोहा मण्डल अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह राजावत, ठाकुर करतार सिंह, ठाकुर प्रकाश पत्रकार, राममूर्ति, शैलेन्द्र, सुरेंद्र प्रधान, तेजपाल शर्मा, मोहन श्याम, लखन, गोविंदा ओरधान, सौदान प्रधान, जयपाल, सतीश शर्मा सहित सम्मानित सरदारी उपस्थित रहे।