वेस्ट बंगाल!! पूर्व मूल्लापाड़ा निवासी सेक सनवर अली की पत्नी साईरा बेगाम ने 5 लोग के सात संडे की रात 7:00 बजे मीलकर जेनब परवीन को बेरहमी से पीटाई की बरतल्ल मोड़ के पास मोहल्ला वालों ने पहुंचे समझा-बुझाकर मामला को शांत किया गया जेनब परवीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंगलवार को सुबह कोलकाता मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया जेनब परवीन की हालात नाजुक बनी हुई है मिलन समिति क्लब के लोग पहुंच कर जानकारी ली उन लोगों ने बताया आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है साईरा बेगाम को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जानकारी के मुताबिक पूर्व मूल्लापाड़ा मोहल्ला निवासी लोगों को कहना है कि अब तक 10 लोगों को पिटाई कर चुकी है लेकिन शासन प्रशासन सो रहे हैं चैन की नींद अब देखना यह है कि जेनब प्रवीण को इंसाफ मिलता है या नहीं बाकी का जनकारी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर से मिलने के बाद जानकारी दिया जाएगा। दूसरे दिन मंडे दोपहर 3:00 बजे जेनब परवीन के पति के ऊपर की जान से मारने की धमकी जानलेवा हमला आरोपी की नाम सेक सनवर अली और पत्नी साईरा बेगाम मौके पर आरोपी फरार आसपास के लोग पहुंचे। जाहिद हुसैन का आरोप यह है कि सेक सनवर अली ने अपने तीन पहिया टोटो से बाकड़ा निवासी एम बाबू नाम का एक शख्स को एक्सीडेंट कर आरोपी भागने का प्रयास किया दिल्ली क्राइम प्रेस एरिया एडवाइजर जाएगी। हुसैन ने मौके पर पहुंचा जानकारी लेते हुए जाहिद अंसारी पर आरोपी हमला कर दिया आरोपी फरार जाहिद हुसैन हॉस्पिटल में एडमिट। बाकी का जनकारी रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी।