कौशलेंद्र सिंह दिवाकर/मुज़फ्फरनगर!! जनपद मुज़फ्फरनगर की तहसील बुढ़ाना इन दिनों 151 फुट तिरंगे ओर सेल्फी पॉइंट को लेकर सुर्खियों में है। कस्बे के ह्रदय स्थल महावीर तिराहे पर एक बड़े ग्राउंड में बीते गणतंत्र दिवस पर 151 फुट ऊँचें तिरंगा सेल्फी पॉइंट व पुलिस चौकी का उदघाटन हुवा है। तिरंगा कस्बे के बाहर से ही दिखना शुरू हो जाता है और कस्बे के हर कोने से दिखता है। इसके आस पास का सौन्दर्यकरण देखने लायक है। जो भी तिरंगे को देखता है। उसकी देश प्रेमिक भावनाएं जाग जाती है और तिरंगे को दिल से सेल्यूट करता है। रात्री में नीचे से तिरंगे पर लाइट पड़ती है। जो तिरंगे को ओर सुंदर दिखाती है। अब बात करते है उसी जगह बने सेल्फी पॉइंट की जो युवाओ के सर चढ़ बोल रही है। यहां कस्बे के कोने कोने से लोग आकर सेल्फी ले रहे है। तिरंगे के बिल्कुल नीचे है। बाहर की ओर बनी ये सेल्फी पॉइंट जो जेड ब्लेक कलर के काले पत्थर से बनी है। जिस पर आई लव बुढाना के साथ साथ सुंदर बुढ़ाना स्वच्छ बुढ़ाना लिखा है। जिस पर रात्री के समय रंग बिरंगी लाइटे पड़ती है। जो देखने लायक दृश्य बन जाता है और लोग वहां सेल्फी लेकर खुशी जाहिर करते है। बीते गणतंत्र दिवस में इन सभी स्थलो का उदघाटन हुवा है। जिसमे भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, डीएम सेल्वा कुमारी जे०, एसएसपी अभिषेक यादव, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, चैयरमेन बाला त्यागी, पूर्व चैयरमेन जितेंद्र त्यागी, ईओ ओम गिरी, व अन्य कई विधायको के साथ साथ बड़ी बड़ी हस्तीयां उपस्थित रही थी।