दिलीप शुक्ल/साल्हेवारा!! प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र साल्हेवारा में कोविड 19 के टीके का हुआ शुभारंभ दिनांक 4/2/2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम साल्हेवारा में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ सरपंच संतोष नामदेव जी द्वारा वैक्सीनशन बॉक्स से रिबन काटकर प्रथम वैक्सीन वाइल निकालकर किया गया गाइड लाइन के अनुसार सबसे पहले स्वास्थ कर्मियो, मितानिनों को पहला टीका लगना है जिसका पालन करते हुए सेक्टर सुपराईज़र राजेश्वरी शर्मा को पहला टीका लगाया गया फिर सभी स्वाथ्य कर्मियों सहित सभी मितानिन सहित 100 लोगो का टीकाकरण का लक्छ रखा गया है। प्रभारी डॉक्टर जय किशन ने बताया यह टिका पूरी तरह सुरक्छित है फ्रंट लाइन वर्कर के पश्यात, आगामी आदेश के बाद यह टीका आम जन को लगेगा वैक्सीन है आसान मास्क लगाए और भीड़ भाड़ में जाने से बचे।