दिलीप वर्मा/बडवाह!! राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा निष्ठां एवं समपर्ण भाव को आत्मसात कर जनसेवा के उद्देश्य से सिंधिया फेंस क्लब प्रदेश अध्यक्ष अक्षय सक्सेना कि अनुशसा से खरगोन जिला फेंस क्लब अध्यक्ष काटकूट क्षेत्र के युवा बाबूलाल सारण को मनोनीत किया गया। बाबूलाल सारण ने बताया कि खरगोन जिले के बडवाह विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे ग्राम काटकूट में रहने वाले को सिंधिया फेंस क्लब परिवार ने मुझ पर जो भरोसा जताया गया है। उस पर सदेव ज्योतिरादित्य सिंधिया कि विचार धारा जन जन तक पहुचाने का कार्य पूर्ण जिम्मेदारी से करुगा। सारण ने बताया कि विगत 15 वर्षो से सक्रिय राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में कि जा रही है। उनके जिला अध्यक्ष बनने पर विजय जाट राम जाट अशोक मुठेल कैलाश सेंगवा दिनेश होटल शौभाराम प्रहलाद डुकिया कैलाश जाट आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।