राम हरी सिंह/अलीगढ़!! गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर बैठे रहे किसान किसानों ने कहा सरकार पूरी तरह से अंग्रेजी शासन वाला रवैया अपना रही है देश के किसान गरीब मजदूरों को भिकारी बनाने के साथ-साथ किसान विरोधी बिल पारित कर किसान को गुलाम बनाने का काम सरकार ने किया है हम किसान सरकार की इस मंशा को पूरी नहीं होने देंगे चौधरी संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति पीपली खुर्द वालों ने कहा हम भी भाजपा के सांसद विधायक को अपने गांव में नहीं घुसने देंगे क्योंकि इन्होंने किसान की कोई मदद नहीं की उनके साथ सोनोठ मंडला पीजरी नुनेरा जरेलिया विनुपुर देव नगला करहला बड़ा गांव अकबरपुर भरतपुर आदि गांव के लोगों ने संजय सिंह की बात का समर्थन किया जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा हमारा 6 फरवरी को पूरे देश में चक्का जाम देश का अन्नदाता दिखाएगा अपनी ताकत किसानों के उत्पीड़न का परिणाम सरकार को झेलना पड़ेगा धरना स्थल पर चौधरी गिरिराज सिंह, जोगिंदर सिंह, अजीत सिंह चौधरी, सुखबीर सिंह ठेनुआ, निजाम खान, हरवीर सिंह, गुड्डू चौधरी, राजू सिंह, मनीष ठाकुर, कौशल, ओंकार, कलुआ, विजय कुमार, अमित चौधरी, भूरा सिंह, गजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, लाखन सिंह, पत्रकार संजू बाबा, अशोक कुमार कोरी, संजय सिंह, अरुण कुमार, वीरपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह फौजदार, अंकित फौजदार भरतपुर, संदीप, योगेश जैन, पीतांबर सिंह, युवराज चौधरी, विजय सिंह मामा, शमशाद खान आदि लोग मौजूद रहे।