संजय वर्मा/नवादा!! गोविंदपुर प्रखंड के जीविका प्रखंड परियोजना कार्यालय में गुरुवार को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदी को गैर आवासीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रखंड के बुधवारा पंचायत और बकसौती पंचायत के जीविका सी एम तथा भीओ के अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जीविका के एसी शिवशंकर कुमार तथा ललन कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सतत जीविकोपार्जन योजना कि जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए योजना के तहत घर घर जाकर सर्वे करने के लिए बताया गया। जीविका एसी शिवशंकर कुमार ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत मुख्य मुद्दा बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ना है। नशा बंदी को लेकर जिसका रोजगार बंद हो गया है वैसे लोगों को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत सर्वे कर किसी भी रोजगार से जोड़ा जाएगा। ताकि नशा बंदी के तहत बेरोजगार हुए व्यक्ति रोजगार कर अपने और अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सके। जिसमें एस जे वाई के तहत पशुपालन, मुर्गी पालन, डेरी, दुकान आदि रोजगार से जोड़ा जाएगा।