राजेश गोविल/खुर्जा!! खुर्जा शहर अति प्राचीन एवं प्राचीन सुप्रसिद्ध आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नव दुर्गा शक्ति मंदिर, नव दुर्गा शक्ति मंदिर मार्ग खुर्जा में में दिनांक 4/2/2021 को वन्दना स्थल पर चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे समक्ष प्रधानाचार्या राजकुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कालेज प्रांगण से शहीद स्मृति यात्रा का संचालन किया गया जो आदर्श शिशु मंदिर सेवा प्रारम्भ होकर नव दुर्गा शक्ति मंदिर, जेवर अड्डा चौराया से पदम् सिंह गेट पर पहुंची जहां शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण अध्यक्ष वी पी एलेस एवं प्रबंधक मान आनन्द सिंह ने किया शहीद स्मृति यात्रा का समापन धोष ध्वनि के साथ नव दुर्गा शक्ति मंदिर के मार्ग से होते हुए आदर्श इण्टर कॉलेज के प्रंगण में हुआ इस अवसर पर मुकेश पाल एम एल शर्मा लव किशोर साहय राहुल चौधरी तेजपाल एवं राहुल गुप्ता का विषेश सहयोग रहा।