अमित कुमार/अलीगढ!! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने बताया है कि जनपद की राज्यकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में ग्रामीण पत्रकार संमेलन गत अनेक वर्षों से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अलीगढ़ द्वारा आयोजित होता चला आ रहा है। अब इस वर्ष प्रदर्शनी प्रशासन की ओर से ग्रामीण पत्रकार संमेलन को प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित करने का समय निर्धारित किया गया है। इस सम्बंध में संमेलन के संयोजक ग्रा.प्र.ए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने सभी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संमानित सदस्यों को संमेलन की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया है। अतः सभी सदस्य 21 फरवरी की सुबह 9 बजे मुक्ताकाश मंच पर हर हाल में पहुँचना सुनिश्चित करें।