संजय वर्मा/नवादा!! क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन। क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार खिलाड़ी नंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोइनुद्दीन के हाथों दी गई। टूर्नामेंट में बखूबी ढंग से इंपेयरिंग का जिम्मा निभाने वाले दोनों एंपायर अजय कुमार गुप्ता एवं पवन कुमार यादव एवं पप्पू यादव के हाथों सम्मानित किया गया। मौके पर बिसीआईत पंचायत के मुखिया संजय प्रसाद यादव ने बताया कि हमारे पंचायत का पसाढ़ी गांव में तीसरे वर्ष लगातार सफल टूर्नामेंट का आयोजन सफल हुआ। टूर्नामेंट के आयोजक कर्ता आशीष नेहरा एवं बबलु शर्मा से उम्मीद करता हूं कि अगले वर्ष भी इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन कराते रहें। उन्होंने बताया कि जिले के सबसे पिछड़ा प्रखंड मेसकौर है एवं मेसकौर प्रखंड के सबसे पिछड़ा पंचायत बिसीआईत जिसके अंतर्गत पसाढ़ी गांव के युवाओं के बल पर इस तरह का आयोजन की तारीफ जितना भी किया जाए कम है। खेल से शारीरिक विकास एवं मन प्रफुल्लित होता है परंतु खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए। मैच का एंपायर अजय कुमार गुप्ता एवं पवन कुमार यादव कमेंटेटर सादिक रजा हाशमी, जसीम खान, बब्बन खान स्कोरर चंदन कुमार एवं मोहम्मद फैसल क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।