शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! जनपद के फरेंदा ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा ताल्ही में विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपने अपने जोर आजमाएं। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के फरेन्दा विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया की विराट दंगल कुश्ती में युवकों को ऊंचाई पर जाने की रास्ता मिलेगी जिससे क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेंगे और उनकी मौजूदगी में बताया कि आज क्षेत्र की जनता में यहां अपने हौसले को बुलंदकर अपने हाथ जोर आजमा रहे हैं आने वाले समय में यहां के युवा अंतरराष्ट्रीय पहलवानों में गिनती कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाने का कार्य करेंगे जिससे पूरे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ेगा और नौ युवक युवाओं में उत्साह भरने का काम किया। जिस दंगल को देखने के लिए क्षेत्र में हजारों की संख्या मे भीड़ उमर पड़ी। कार्यक्रम मे गोलू अहिर,शत्रुघ्न प्रजापति, गालिब हुसैन, असलम, गादे पहलवान, गणेश निषाद, भावी जिला पंचायत प्रत्याशी अमरजीत कन्नौजिया, मोतीलाल, राहुल यादव, पवन पहलवान, मुन्ने, प्रदीप, दिपेश समेत भारी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।