प्रेम कुमार/कुशीनगर!! कुशीनगर में तमकुही रोड का एक दर्दनाक घटना घटित हुई दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई जिनका नाम धर्मेंद्र प्रसाद निवासी बनारहा मोड़ थाना सेवरही जिला कुशीनगर था 01/02/2021 को सुबह 8:00 बजे तमकुही रोड संजीव गुप्ता पुत्र पृथ्वी चंद गुप्ता के यहां काम करने गया था मकान में काम कर रहा था तभी यह हादसा हुआ। थाना सेवरही पुलिस सूचना के आधार पर घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम से लाश वापस आने के बाद परिजनों ने रोड पर लाश को रखकर चक्काजाम किया। मौके पर एसडीएम, सीओ व एसएचओ भी पहुंचे।