मुबारक अंसारी/झारखंड!! जिला साहेबगंज के झारखंड राज्य आशा वर्कर यूनियन बरहरवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के आशाकर्मियों को प्रोत्साहन राशि मानदेय एवं बैंक लॉग संबोधन के साहिबगंज उपायुक्त चितरंजन कुमार से वार्ता झारखंड राज्य आशा वर्क युनियन शाखा बरहरवा के प्रतिनिधि मंडल निम्नलिखित मांगों को लेकर स्मार पत्र/मांग पत्र समर्पित किया साहिबगंज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने आश्वासन दिया कि संपर्क मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। झारखंड से आई टी बी यू उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अरबिया बेगम कोषा अध्यक्ष फिरदोस बीवी सचिव लक्ष्मी बसाक सहिया साथी मिली खातून बासुकी घोष प्रतिनिधि मंडल आपसे मांग करता है कि हमारे मांग पत्र पर जिले स्तर जांच कमेटी का गठन किया जाए और दोषियों पर उचित करवाई कर कर आशाकर्मियों की मांग को दिशा दें।