दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर!! ग्राम गोगांवा के समाजसेवी मोहन सिंह राणा को राष्ट्रीय हिन्दू एकता संगठन द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राणा लम्बे समय से समाज सेवा कार्य कर रहे है। नियुक्ति के बाद चर्चा में मोहन राणा ने कहा कि हिन्दू समाज विभिन्न जातियों में बटा हुआ है जिनमे एकता स्थापित करना हमारा उद्देश्य है। इस नियुक्ति पर नरेंद्र सिंह भदौरिया, जयदेव पाटीदार, राजपाल साद, दुर्गेश राजदीप, हरिशंकर करोल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, महेश वर्मा, कोमल सिंह रावत, प्रताप बैस आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।