निरूपमा दास/ओड़ीशा!! केंद्रपाड़ा जिले के लक्ष्मीनारायण पुर पंचायत के तरजंगा गाँव मे बे-सहारा उमेश चंद्र रहते है उनका घर नहीं है। उन्हें कोई आवास योजना का लाभ नहीं देता जबकि वो आवास योजना के पात्र हैं। उनकी 3 पुत्री और 1 एक पुत्र है किसी किसी तरह से वह अपन गुजर बसर करते थे। अचानक 1/2/2021 रात 10 बजे उनकी तबियत बहुत खराब हो गई। पूअर पीपुल सर्विस ऑर्गनाइज़ेशन को पता चला तो ऑर्गनाइज़ेशन ने उमेश की आर्थिक सहायता के लिए 5000 रु. का चेक दिया और एसीपी हॉस्पिटाल में चिकित्सा जिम्मा उठाने का वचन दिया।