मुबारक अंसारी/बोकारो!! चंद्रपुरा वेस्टर्न जोन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया चंद्रपुरा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल टूर्नामेंट पश्चिम पाली मे 16 टीमों ने भाग लिया फाइनल में इस रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में दो टीम पहुंची स्टोर इलेवन व श्रीराम इलेवन समापन अवसर पर जयमंगम सिंह बेरमो विधायक मुख्य अतिथि थे वह खिलाड़ियों को पुरस्कार डिस्ट्रीब्यूशन किए और खिलाड़ी को प्रोत्साहन किया वेस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट चंद्रपुरा का मेंबर नारायण महतो, धर्मेंद्र सिंह, किशोर महतो, देवेंद्र पांडे, मेराज आलम, अमरजीत सिंह, अंकित शर्मा, पंकज विश्वकर्मा, पिंटू पासवान, आयुष सिंह, मेहताब खान, सीटू, प्रभात यादव।