राजाराम गुप्ता/पलटू मिश्रा!! महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत घुघली थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पौहरिया के टोला कोयरिया निवासी रविन्द्र पुत्र बन्हू गौड़ उम्र लगभग 20 वर्ष को मुकदमा अपराध संख्या 176/20धारा302/504/506 भारतीय दण्ड संहिता की धारा व दूसरा वांछित अभियुक्त रीना पत्नी राधेश्याम उम्र लगभग45 वर्ष निवासिनी ग्राम सभा बरगदवा माधोपुर को मुकदमा अपराध संख्या 146/20धारा 147/148/149/302/336/504/506/34 भारतीय दण्ड संहिता की धारा में प्रभारी निरीक्षक थाना घुघली मय टीम द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अलग अलग धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।