ओम प्रकाश शर्मा/बहराइच!! जनपद बहराइच के विकासखंड बिशेश्वरगंज के जोकहा बाबा स्थान पर प्रतिवर्ष की भात पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे एवं मेले का आयोजन किया गया मेले का आयोजन जो कहा बाबा मंदिर के महंत बाबा कन्हैयालाल गोस्वामी जी ने किया मेले के व्यवस्थापक विजय कुमार गोस्वामी जी रहे मेले में आसपास से ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हुई मेले के आयोजक बाबा कन्हैयालाल गोस्वामी जी से जब मीडिया टीम ने मेले के बारे में जानकारी लेना चाहा तो बाबा कन्हैयालाल गोस्वामी जी ने बताया कि यह मेला प्रतिवर्ष गत 75 वर्षों से पौष पूर्णिमा को लगता है मेले के 1 दिन पूर्व भंडारा एवं मेले के दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है इस मेले में आसपास के ग्रामीण आते हैं और मेले में शामिल होकर मेले की भव्यता बढ़ाते हैं मेले के व्यवस्थापक विजय कुमार गोस्वामी जी से जब जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि यह मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है मेले में शांति व्यवस्था का भी ध्यान दिया जाता है और प्रतिवर्ष मेला शांति पूर्ण ढंग से संपन्न होता है।