ओम प्रकाश शर्मा/हरदोई!! हरदोई में संडीला तहसील पूर्व से ही फर्जी रजिस्ट्री बैनामा अभिलेख तैयार करने के लिए सुर्ख़ियों में काफी चर्चित रहा है। इसकी बानगी सोमवार को फिर देखने को मिली जब जामू गांव की निवर्तमान प्रधान निर्मला पत्नी विनोद पांडे ने उपजिलाधिकारी संडीला को प्रार्थना पत्र देकर भ्रष्ट लेखपाल के कारनामों से अवगत कराया। दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनके गांव में अभी नई खतौनी बनी है जिसमें हल्का लेखपाल इंद्रपाल कनौजिया द्वारा वर्तमान खतौनी फसली 1428-1433 में खाता संख्या 000 361 महेंद्र पुत्र छेदा, अर्जुन पुत्र अयोध्या, संजय पुत्र मिश्रीलाल के नाम गाटा संख्या 1807 का रकबा 0.07 50 व खाता संख्या 000 875 सुशील कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद गाटा नंबर 1807 व रकबा0 .1250 की खतौनी बना दिया जबकि गाटा संख्या 1807 फसली 1422-1427 खाता संख्या 00 922 में बंजर दर्ज है जिन लोगों के नाम लेखपाल ने खतौनी में दर्शाए हैं वह उक्त गांव के सदस्य भी नहीं हैं। लेखपाल की संलिप्तता एवं अधिकारियों की सांठगांठ से मोटी रकम लेकर फर्जी इंद्राज बनाया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। उक्त संदर्भ में संडीला भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल को भी अवगत करा दिया गया है विधायक ने न्याय का भरोसा देते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।