जगमाल सिंह/जयपुर!! नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं” जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए 19 वर्षीय थर्ड राजपूत रेजीमेंट के जांबाज शहीद निखिल दायमा जी के पैतृक गांव सैदपुर भिवाड़ी अलवर सांसद बालक नाथ जोगी ने जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। मां भारती की रक्षा हेतु अपने प्राणों को न्यौछावर करने का आपका सर्वोच्च बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। संपूर्ण भारतवर्ष को आप जैसे सपूत पर अत्यंत गर्व है।