अमन वर्मा/मण्डलेश्वर!! नगर में एबीवीपी के सक्रिय कार्यकर्ता व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोंन के जिला तकनीकी प्रमुख अभिलाष ठाकुर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत कार्यकारणी सदस्य बनाये जाने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। बता दे कि अभिलाष ठाकुर ने लंबे समय से महेश्वर क्षेत्र में सक्रिययता से कार्य कर युवाओं को एबीवीपी में जोड़ा है। गत दिनों इंदौर में आयोजित एबीवीपी के 53 वे प्रांत अधिवेशन में अभिलाष ठाकुर को कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति पर मिलिन्द पाठक, नवनीत पाटीदार, वाशु चौबे, गोरव अग्रवाल, तुषार, राधेश्याम, शलोनी पाटीदार व प्रेरणा वर्मा ने हर्ष जताया। बता दे कि अभिलाष ठाकुर बचपन से ही समाज सेवा व शिक्षा के हर क्षेत्र में प्रथन आते है अभिलाष ठाकुर महेश्वर तहसील के ग्राम चोली के रहने वाले है।