रिपोटर-देवेंद्र शुक्ला/प्रयागराज!! प्रयागराज के दारागंज में रहने वाली एक गरीब व्यक्ति वीरेन्द्र नाथ शुक्ला पत्नी के साथ रहते है उनका पुत्र जो कि दिल्ली में प्रवासी मजदूर है, उनके चचेरा भाई सुरेन्द्र नाथ शुक्ला जो इलाहबाद विश्वविद्यालय में कार्यरत है अपने पुत्र अमन शुक्ला(गोलु) व सौरभ शुक्ला (राहुल) कुछ बाहर से गुंडे बुला कर के आये दिन डरते धमकाते चले आ रहे है, अपने पट्टीदार वीरेन्द्र शुक्ला की भूमि पे कब्जा करना चाहते है, उस भूमि पे वीरेन्द्र शुक्ला पिछले 30 वर्षों से काबिज वीरेन्द्र नाथ शुक्ला जो कि अपने पिता के समय 2003 से नगर निगम के खसरा में उनका नाम अंकित है और जमीन का ग्रह कर टेक्स, जलकर टैक्स, नगर निगम को प्रतिवर्ष देते आ रहे हैं, जबकि उनका चचेरा भाई सुरेंद्र नाथ शुक्ला उस भूमि कोई भी दस्तावेज नही है वह को जबरन कब्जा करना चाहता है। 11/12/2020 को वीरेन्द्र शुक्ला ने अपना गेट लगवाया है, जिसके बाद सुरेन्द्र शुक्ल अपने पुत्र व कुछ गुंडे ले कर आये पीड़ित व पत्नी एवं उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी एवं गली गलौज कर रहे है, उनके गेट के ताले के ऊपर ताला लगा लिया जिसकी सूचना 112 no पुलिस को दी गयी परंतु कोई करवाई नही की गई।
पीड़ित द्वारा शिकायत-
(1)भू माफिया पोर्टल पे 02/01/2021 को इसकी कंपलेंट की गई जो कि विचाराधीन है।
(2) ह्यूमन राइट्स को कंपलेंट की गई है।
(3) Delhi crime press को कंपलेंट की गई है।
(5)ट्विटर के माध्यम से UP CM, PRYAGTAJ DM/SDM PRYAGRAJ, SP/SSP, PRYAGRAJ Commissioner को कंपलेंट की गई।
(6)पीड़ित की पत्नी द्वारा बक्शी चौकी, थाना दारागंज को लिखित कंपलेंट दी गयी।