मुबारक अंसारी/झारखंड!! बोकारो जिले के गांधी नगर थाना क्षेत्र के कुड़कपनिया में एक ऐसी घटना सामने आई कि मानवता को सर्मसार कर देने वाली है। दरसल पति को अपनी पत्नी के अवैध संबंध की भनक लगी जिससे पति-पत्नी में हर रोज तूतू मेमे होने लगी और घटना के दिन भी झगड़ा होने लगा तभी पति आग बबूला हो गया और पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी और फरार हो गया। अभी तक हत्यारे पति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।