हिसुआ/नवादा!! हिसुआ गंधी टोला निवासी वार्ड नंबर 9 के रामबालक मांझी के माता जमुनवा देवी को ठंड के कारण मौत हो गई। पुत्र रामबालक मांझी ने बताया कि हमारे घर के सभी परिवार खाना खा कर एवं मां को भी खाना खिला कर सो गए। तब सुबह करीब 4 बजे अचानक मां ने आवाज दिया। बेटा पानी जब पानी पिलाने के बाद बोली कि बहुत ठंड लग रही हैं तो आग कि अलाव का सहारा लिया।लेकिन एक घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई। वहीं समाज सेवी मसुदन चौधरी ने वृद्ध महिला की दाह संस्कार के लिए रामबालक मांझी के घर जाकर सहयोग किया।