रमेश शुक्ला/मिर्ज़ापुर!! हलिया देवरी जिस तरह से आज-कल अग्रिम पंचायत चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है वही भावी प्रत्याशी भी अपने चुनाव जीतने की तैयारी में लगे हुए हैं चाहे जितना खर्च हो जाए पंचायत चुनाव में तो हम जीत कर रहेंगे इसके लिए हमें चाहे जितने भी निर्दोष जिओ की बलि देना पड़े इसी तरह से मनिगढा़ ग्राम पंचायत के प्रधान पद के भावी उम्मीदवार खालसा होटल देवरी बाजार के मालिक कृष्ण नारायण उर्फ खालसा ने अपने मनिगढा़ ग्राम पंचायत के वोटरों को खुश करने के लिए इंदारी टोला में बाटी चोखा और एक कुंतल मुर्गा का प्रोग्राम रखा था जहां काफी संख्या में गरीब गौड़ बिरादरी के लोग एकत्रित हुए थे, पुछने पर भावी प्रधान के समर्थक दिनेश लाल उर्फ नगदाहे ने बताया कि यहां सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त है जिसको जितना खाना पीना है खाओ पियो, जब ग्राम पंचायत मनिगढा़ के भावी प्रत्याशी कृष्ण नारायण से जानकारी हासिल करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिये, इस मीटिंग में नेता रामजस मौर्य, दिनेश लाल उर्फ नगदाहे, बुद्धिमान कोल, राम नरेश गौड़, रिंकू अग्रहरी, कमलेश अग्रहरी, आदि मौजूद रहे।