दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर!! संयुक्त कहार समाज द्वारा परिचय सम्मेलन खंडवा के भवानी माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें खंडवा कहार समाज के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया कार्यक्रम में बलराम वर्मा पार्षद अर्चना वर्मा, अखिलेश बावनिया, श्याम बावनिया विनोद पिंजनिया, संतोष मोरे हुकुम फुलमाली, पप्पू जगताप, तारू जगताप महेश जगताप, जगदीश जगताप बिट्टू जगताप किशोर जगताप,अजय वर्मा, भावेश बावने, प्रमोद पप्पू फूलमाली, विनोद फूलमाली प्रहलाद, फूलमाली दीपक केसनिया, अश्विनी चौहान, मनोज फूलमाली, विजय पिंजन्या अंकित शिवदे गोलू शिवदे सुनील कमलिया गोलू फूलमाली वीरेन्द्र फूलमाली आदि समिति सदस्य एवम् समस्त मातृ शक्ति उपस्थित थीं पूरे कार्यक्रम में उपस्थित सभी समितियां-कहार महासंघ ओमकारेश्वर, माझी कहार महासंघ रावल खेड़ी, माझी कहार महासंघ हरदा, माझी कहार समिति इंदौर माझी कहार समाज संघर्ष समिति महेश्वर मंडलेश्वर माझी कहार युवा संगठन बड़वाह माझी कहार महासंघ इटारसी आप सभी समितियों का हार्दिक आभार जो आपने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।