सरिहुल मुस्तफा/कुशीनगर!! ब्लॉक रामकोला न्याय पंचायत परसौनी में अच्छे अच्छे ऐम.बी.बी. एस. ऐम. डी. फार्मासिस्ट डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ जांच कराया गया तथा निशुल्क दावा वितरण किया गया! तमाम जगह से आए ग्रामीण मरीजों में खुशी का इजहार और माहौल दिखा।तथा निशुल्क जांच और दावा वितरण से सभी मरीज सन्तुष्ट हुए।