रौशन कुमार मिश्रा/हावड़ा!! हावड़ा जिला के बेलुड़ जी आर पी थाना के द्वारा रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किआ गया कुल 40 लोगो ने रक्तदान किआ जिसमे से कुछ बेलुड़ जी आर पी थाना के जवान थे एवं कुछ स्थानीय लोग थे, ये रक्तदान शिविर बेलुड़ जी आर पी थाना के ऑफिसर इंचार्ज विकास चंद्र मुखोपध्या के देख-रेख मे किआ गया।