दीपक अग्रवाल/नरसिंहपुर!! सांईखेडा जनपद पंचायत में पदस्थ भाई ठाकुर का विदाई समारोह का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय के प्रांगण में किया गया जिसमे जिला पंचायत सीईओ भार्गव एवं जिला पंचायत सदस्य गौतम पटेल दिग्विजय सिंह धर्मपाल सिंह ठाकुर वीरेंद्र सिंह ठाकुर आनंद सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष कीरत पटेल दद्दा भैया गौरीशंकर खेमरिया नरसिंहपुर जिले के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ उपयंत्री जनपद सदस्य गण एबं ग्राम पंचायतों सचिव सरपंच रोजगार सहायक जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे भाई ठाकुर के कार्यप्रणाली की सभी लगो ने काफी प्रशंसा की और कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को भाई ठाकुर की प्रेरणा लेना चाहिए जिन्होंने इतने अच्छे विचारों के साथ अपने कार्य को पूर्णता से निर्वहन किया और जनपद पंचायत कार्यालय को संचालित किया जिस मे कभी कोई बात विवाद सुनने को नहीं मिला भाई ठाकुर सभी के काफी स्नेही रहे सभी सरपंच सचिव जनपद सदस्य नेतागण उनके कार्यकाल से काफी संतुष्ट रहे जनपद पंचायत सांईखेडा के विदाई समारोह कार्यालय प्रांगण में लोगों ने भाई ठाकुर को नम आंखों के साथ विदाई दी और कहा कि आपके कार्य सेवा को कभी यह जनपद कार्यालय सांईखेडा भूलेगा नहीं।