अविनाश पटेल/खरगोन!! जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अनुग्रहा पी.,कलेक्टर जिला-खरगोन के आदेश तथा मनीष खरे, सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जिले के वृत-महेश्वर, कसरावद एवं सनावद के समस्त आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 30/01/2021 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी, बसंत कुमार भीटे एवं पवन टिकेकर के मार्गदर्शन में वृत्त महेश्वर के ग्राम-होलीमाल, मोहना टिमरनी एवं माथनियाँ के जंगलों में कार्यवाही कर वृत प्रभारी मोहनलाल भायल, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,च के 05 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 108 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की एवं 6000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर विधिवत नष्ट किया। जप्त मदिरा, महुआ लहान एवं मदिरा बनाये जाने के उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 3,20,000 रुपये है। उक्त समस्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, अजय पाल सिंह भदौरिया एवं देवराज नगीना तथा संबंधित वृत के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षको का सराहनीय योगदान रहा।