स्नेहा/फरीदाबाद!! करणी सेना के स्थापना दिवस के अवसर पर फरीदाबाद टीम ने कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय टीम से शेफली अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश टीम से स्नेहलता फरीदाबाद टीम से दीपक चपराना हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला संगठन महामंत्री फरीदाबाद मनीष चौहान जिला फरीदाबाद पलवल प्रभारी व अनेकों करनी सेना पदाधिकारियों जीत गुप्ता, राजकुमार मालिक दिपक चौहान, धनंजय कुमार नंदकिशोर कुनदन महिला महामंत्री स्नेहा व अन्य ने मिलकर माता करनी की पूजा व भंङारा का आयोजन किया शेफाली ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरज पाल अम्मू के मार्ग पर चल करनी सेना प्रभु राम की कृपा से पुरे विश्व में सनातन धर्म की अलख जगायेगी और राम राज्य की स्थापना करेगी।