मुबारक अंसारी/झारखंड!! महात्मा गांधी शहीद दिवस मनाया झारखंड राज्य जिला साहिबगंज के अंतर्गत प्रखंड बरहरव ग्रामीण गुमानी किसान सभा महात्मा गांधी शहीद दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा व भारत के जनवादी नौजवान सभा के तत्वधान में महात्मा गांधी चित्र पर माला अर्पण तथा पुष्पांजलि देकर शहीद दिवस मनाया गया जिसमें जिला किसान सभा के संयुक्त सचिव कॉमरेड असगर आलम, शफीक उल आलम, मसूद आलम, मोहम्मद सेलम, अकबर अली, आलम शेख, अयेजुर रहमान, असफर अहमद, सीटू के जिला सचिव माले के अस्तर सियाल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक शफीउल रहमान के साथ शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के शामिल थे वाह मधुवा पाड़ा शाखा सचिव मंटू अरमानी चमरू तूरी कॉमरेड शिव उरांव अदीने भी पुष्पांजलि अर्पण किया किसान के जिला संयुक्त सचिव व संघ के जिला सचिव ने वर्तमान समय पर महात्मा गांधी के विचार एवं आदर्श को प्रशंसक पर वक्तव्य रखते हुए बताया कि आज हमें सत्य तथा अहिंसा पर चलने की आवश्यकता है क्योंकि यही एक रास्ता है जिसमें संप्रदायिकता तथा तानाशाही को प्ररास्त किया जा सकता है।