मुकेश मारकंडेय/छत्तीसगढ़!! पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ कोराना कार्यकाल के कारण किसी कारण संगठन का काम रुक गया था अब 27% आरक्षण छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री घोषणा करने के बावजूद भी आज तक मांग पूरा नहीं हुआ है जिसके तहत कोंडागांव जिला के मर्दापाल क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष फूलचंद बैध में संगठन का प्रारूप बतायाजिला अध्यक्ष फुल नाथ दीवान ने कहा संगठन में आकर हम सबको २७ प्रतिशत आरक्षण के लिए पुनः आगे आना चाहिए चाहे कोई भी पार्टी हो यदि हमारी मांग पूरा नहीं होगा हमारी क्षमता है सरकार बदलने का काम करते हैं पिछला कार्यकाल हम देख चुके हैंरमन सरकार ने हमारी बात नहीं मानी उसे उखाड़ फेंके हैं यदि समय रहते तक भूपेश सरकार भी 27% आरक्षण लागू नहीं करेगा तो इन्हें भी हमें बदलने का अधिकार है संतोष साहू जिला महासचिव देवलाल सोनवंशी ने कहा बस्तर संभाग में पिछड़ा वर्ग को नाही आयोग के सदस्य बनाते नाही निगम केजिससे साफ जाहिर होता है कांग्रेसी भी बीजेपी की तरह पिछड़ा वर्ग को बस्तर में किनारे करने में लग गया हैजिला उपाध्यक्ष सुक्लु चक्रधारी इतिहासिक बाबा साहब का कुर्बानी को याद दिलाते हुए देश के आबादी के आधार पर 52% आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन हम बाबा साहब के बात अभी तक नहीं माने तो भुगत रहे हैं अब हमें सावधान होने की जरूरत है छत्तीसगढ़ में 27% अति शीघ्र लागू करें मर्दापाल क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी संरक्षक केएस ठाकुर सलाहकार राज कुमार सिन्हा संयोजक वीरेंद्र बैध सहा संयोजकछगन पटेल सचिव लुध प्रताप ठाकुर सह सचिव पूरन सिंह यादव सा सचिव सुनील विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष किशन कुमार ठाकुर जिला पंचायत सदस्य रेशमा दीवान भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष फुल दास वेद ने कहा संगठन में शक्ति है हमें संगठन बनाकर रखना है जिलाध्यक्ष फुल नाथ दीवान आगामी कार्यक्रम तक रणनीति बनाकर 27% आरक्षण को पुनः याद दिलाया शुक्ला चक्रधारी ने इतिहास की बात दोहरा कर 340 धारा इतिहासिक बातों को याद दिलाना देवलाल सोमवंशी ने कहा संगठन में हमको आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन की आवश्यकता है युवा एवं महिलाओं को आगे आने की प्रोत्साहन किया संतोष साहू वीरेंद्र वेद केएस ठाकुर इत्यादि सभा को संबोधित कि सभा में धाकड़ कलार कुमार साहू पन का मदार लोहार गढ़वा रविदास धोबी बंजारा समाज के सभी समाज प्रमुख उपस्थित थे।