देश दीपक शुक्ला/टड़ियावां!! प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों रसूख को चुनौती दे रहे जिम्मेदार,किया श्मशान व ग्राम समाज,पुस्तैनी जमीनों पर कब्ज़ा। अधिकारियों से साठगांठ कर दबंग कॉलेज के प्रबंधक ने किया ग्रामीणों की भूमि पर कब्जा, पीड़ित ग्रामीणों के कई बार शिकायतों के बाद भी नही जागा प्रशासन। मामला जनपद के विकास खण्ड टड़ियावां का जहाँ, डिग्री कॉलेज के प्रबंधक ने जिम्मेदारों से साठगांठ कर अपनी दबंगई के चलते श्मशान व पुस्तैनी, ग्राम समाज आदि की करीब 7 बीघा ज़मीनों पर कब्जा कर रखा है। बताते चलें कि विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत खेरिया नेवादा के दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में स्थिति ज्ञानदीप डिग्री के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह यादव उर्फ पप्पू पर श्मशान, पुस्तैनी, ग्राम पंचायत की जमीनों को जबरन हडपने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीण जसकरन,अनिल पुत्र रामकिशुन,राजपाल, बिनीता देवी पत्नी विजयपाल, रामबेटी पत्नी बटेश्वर, रमकुवरा पत्नी हरिश्चंद्र, रामदेवी पत्नी रामकुमार, शिवप्यारी पत्नी शिवकुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम, महिला आयोग एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं और दिए शिकायत पत्र में बताया कि उनके गांव बक्खीपुरवा मजरा खेरिया नेवादा में गाँव के उत्तर दिशा में मरघट गोबर कंडा, घूरा आदि लगा था। जिसे ज्ञानदीप डिग्री कॉलेज के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह यादव उर्फ पप्पू ने जबरन कब्जा कर लिया हैं, बाउंड्री करवा दी है। जिसके बाद उक्त दबंग विद्यालय संचालक से परेशान होकर ग्रामीणों थाना दिवस में स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया और जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनसुनवाई आदि पर शिकायत करके कब्जा मुक्त कराने की मांग की हैं।