राजाराम गुप्ता/पलटू मिश्रा!! महराजगंज, घुघली नगर पंचायत के सुभाष चौक पर हुआ बड़ा हादसा, किसी अनजान डीसीएम कि टक्कर से टूटा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति आज शुक्रवार को सुबह 4 बजे के करीब घुघली के सुभाष चौक पर बना नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति से एक अन्जान डीसीएम ने टक्कर मार दिया टक्कर इतना जबरजस्त था कि मूर्ति तो टूट ही गई और मूर्ति के उपर बना छज्जा काफी दूर जा कर गिरा वहां के स्थानीय लोगों का कहना है की वहां की लाइट काफी दिनों से खराब है अगर लाइट सही होता तो शायद यह घटना नहीं हुआ होता यहां पर दो महीने के अंदर यह तीसरा घटना हुआ है।